पुणे : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चल रहे तनाव के बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की समुद्री शाखा लोगों को हमले करने के लिए प्रशिक्षित कर रही है। उन्होंने देश को भरोसा दिया कि भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
नौसेना प्रमुख ने पुणे में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम तटीय सुरक्षा से जुड़े सभी पक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो। उन्होंने कहा, ‘हमें खुफिया (सूचना) मिली हैं कि जैश-ए-मोहम्मद की एक अंडरवाटर विंग को जल क्षेत्र से हमले करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और यह एक बदलाव है।’
घुसपैठ के लिए नए रास्ते तलाश रहे आतंकी
एडमिरल सिंह ने कहा, ‘लेकिन हम इस तरह के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ नेवी चीफ से तंकवाद के बदलते स्वरूप और उससे निपटने के लिए नौसेना की तैयारी के बारे में सवाल पूछा गया था। नौसेना प्रमुख ने कहा,‘भारतीय नौसेना, समुद्री पुलिस, राज्य सरकारें और अन्य एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रहे है कि समुद्र से घुसपैठ नहीं हो।’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में सुरक्षा एजेंसियों की चौकस निगरानी के कारण घुसपैठ करने में नाकाम रहने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अब भारत में घुसपैठ के लिए नए रास्ते तलाश रहे हैं। पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया था कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी श्रीलंका के रास्ते तमिलनाडु के कोयंबटूर में घुस गए हैं।