इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नेताओं और पीएम द्वारा कश्मीर पर गलत बयानी करने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी कश्मीर पर गलत जानकारी देना भारी पड़ गया है। ट्विटर ने अल्वी को कश्मीर पर ट्वीट करने को लेकर नोटिस भेजा है। ट्विटर ने अल्वी को भेजे नोटिस में कहा है कि हमारी जांच में किसी भी तरह से किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।
दरअसल अल्वी ने ‘हिंसा का एक विडियो’ ट्वीट कर कहा था कि कश्मीरी भारत के खिलाफ हैं और दुनिया को यह बात बतानी चाहिए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को ट्विटर ने नोटिस भेजा है। इसके बाद पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मंजरी ने राष्ट्रपति अल्वी को ट्विटर के अधिकारियों से प्राप्त मेल का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है और कहा कि नोटिस ‘सही नहीं है और यह दुर्भाग्यपूर्ण’ है। यही नहीं मंजरी ने ट्विटर को मोदी सरकार का मुखपत्र भी बताया |
संचार मंत्री मुराद सईद ने रविवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट से उन्हें भी नोटिस मिला है कि उनके एक ट्वीट से भारतीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पिछले हफ्ते कहा था कि अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर के समर्थन में पोस्ट के लिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के लिए पाकिस्तानी अकाउंट को बंद करने का मामला पाकिस्तानी अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष उठाया है।’’