ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस चौकी अग्रसैन की टीम ने तीन नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू कर किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी अग्रसैन प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम ने बल्लबगढ़ मैन बजार से तीन नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू करके परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अलग-अलग स्थान से तीन नाबालिंग बच्चों को रेस्क्यू किया है। इसमें एक बच्चा करीब 5 साल का मैन मार्किट बल्लबगढ से समय करीब शाम 6 बजे लावारिस अवस्था में घूमते हुए पुलिस टीम को मिला था। जिसकी सूचना तुरंत मिसिंग सेल, कंट्रोल रूम, सभी प्रबंधक थाना को तथा आरडब्लूए प्रधानों के ग्रुप पर बच्चे की फोटो जारी किए गए की मदद ली गई। जिसकी मदद से बच्चे के परिजनों को तलाश किया गया। साथ ही दो नाबालिंग लडकी 13 व 15 साल की जो 21 अप्रैल को बिना बताए घर से कही चली गई थी। जिनकी सूचना लडकी के परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी में दी गई। जिनकी सूचना पर अलग-अलग मामले दर्ज कर लडकियों की तलाश की जा रही थी। जिनकी तलाशी के लिए चौकी प्रभारी ने टीम बनाई जिसमें 13 व 15 साल की नाबालिंग लडकी को बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से आपस में बता करते हुए बरामद किया गया है। लड़कियों को बरामद करके सीडब्ल्यूसी, लीगल एडवाइजर के सम्मुख ब्यान कराए गए। लडकियो ने ब्यान में बताया कि दोनों लडकी परिजनों के द्वारा डांटने के कारण घर से नाराज होकर बिना बताए निकल गई थी। परिजनों को सकुशल वापस किया है। परिजनों ने पलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया है।

Related posts

Leave a Comment