दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के मामले बढ़ने के बीच केंद्र सरकार अनलॉक-4 (Unlock 4) लागू करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि अनलॉक-4 में पहले की तरह स्कूल और कॉलेज बंद रह सकते हैं. देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 34,63972 हो गई है जिसमें से 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि करीब साढ़े सात लाख एक्टिव मामले हैं. देश में कोविड-19 के चलते 62 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. खबरों के तहत Unlock 4 की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो सकती है जिसमें सीमित मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है. अनलॉक-4 को लेकर गृह मंत्रालय जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.
यहां जानें कि Unlock 4 में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं…
- खबरों के मुताबिक नलॉक के इस चरण में भी सरकार ने स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है.
- इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है कि विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जाए या नहीं.
- इसके साथ ही इस चरण में भी कंटेनमेंट जोन पर सख्त पाबंदी जारी रहने की संभावना है.
- इस चरण में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है.
- सिनेमाघरों को एक सितंबर से खुलने की अनुमति देने की संभावना करीब-करीब नहीं है क्योंकि फिल्मकारों या सिनेमाघर मालिकों के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए अपना कारोबारी काम करना वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक नहीं होगा.
- अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों में केंद्र सरकार केवल प्रतिबंधित गतिविधियों का जिक्र करेगी, बाकी बहाल हो सकते हैं.
- राज्य सरकारें उन अतिरिक्त गतिविधियों पर अंतिम निर्णय ले सकती हैं जिन पर अनलॉक 4 के दौरान भी पाबंदी जारी रहे.
- अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समागम पर पाबंदी बने रहने की संभावना
- बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर ले जाने के लिए होगी. अब तक बार खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है.
- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और नियमित रेल सेवाओं के भी फिलहाल शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.