क्या राहुल गांधी अब वीर सावरकर को गाली नहीं देंगे? मुंबई में पीएम मोदी का उद्धव और शरद पवार पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवतीर्थ की इस भूमि में यहां कभी बाला साहब ठाकरे और वीर सावरकर की हुंकार गूंजी थी, लेकिन आज विश्वासघाती इंडी अघाड़ी को देखकर उनकी आत्मा को कितना दुख होता होगा.

उन्होंने कहा कि ये नकली शिवसेना वाले.. इन्होंने बाला साहब को धोखा दिया है, इन्होंने शिव सैनिकों के बलिदानों को धोखा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के लिए ये लोग उन लोगों के साथ चले गये, जो राम मंदिर को गाली देते थे.

पीएम मोदी ने कहा कि जो कांग्रेस दिन-रात वीर सावरकर को गालियां देते हैं, आज ये उनके गोद में जाकर बैठे हैं. मै नकली शिवसेना को चुनौती देता हूं कि राहुल गांधी से बोलवाइए कि वो वीर सावरकर को गाली नहीं देंगे? ये अघाड़ी वाले पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, ये लोग बाबा साहेब अंबेडकर और हमारे संविधान का अपमान कर रहे हैं.

संविधान को तोड़ने का कांग्रेस पर लगाया आरोप
शिवतीर्थ की इस भूमि में, यहां कभी बाला साहब ठाकरे और वीर सावरकर की हुंकार गूंजी थी, लेकिन आज विश्वासघाती इंडी अघाड़ी को देखकर उनकी आत्मा को कितना दुख होता होगा।

उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण करना चाह रहे हैं, जो लोग आज संविधान को माथे पर लेकर नाच रहे हैं, उन्होने ने संविधान को तोड़ा है. पंडित नेहरू ने चित्र वाला संविधान को आलमारी मे रख दिया. मैं किसी भी दलित का आरक्षण छीनेन नही दूंगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए, तुष्टिकरण के लिए, इस पूरी अघाड़ी ने पूरे मुंबई को, पूरे देश को धोखा दिया है. जिस कसाब ने मुंबईकरों को दहलाया, इस शहर को खून से रंग दिया… ये लोग उसको क्लिनिट दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है. सरकार के पास 25 साल का रोडमैप भी है. दूसरी तरफ, इन इंडी गठबंधन वालों के जिनते लोग हैं, उनकी उतनी बातें हैं. इनके जितने दल हैं, उतनी ही घोषणाएं हैं और जितने दल हैं इनके उतने प्रधानमंत्री हैं.

चुनावों के नतीजे पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई शहर सिर्फ सपने नहीं देखता, उन्हें जीता भी है…इस सपनों के शहर में, मैं 2047 का सपना लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि देश का सपना और एक संकल्प है, हम सभी को मिलकर विकसित भारत बनाना है. मैंने पूरे देश की यात्रा की है और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इन चुनावों के नतीजे पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 4 जून को भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा.

Related posts

Leave a Comment