महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभनी में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक पहुंचे. कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के तहत चिक्कबल्लापुर और कोलार में करीब 2 लाख 70 हजार घरों को नल के पानी का कनेक्शन मिला है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण हमारी प्राथमिकता रही है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 25 से बढ़कर 49 हो गई है. साथ ही इस क्षेत्र में स्पेशल इकोनोमिक जोन की स्थापना से रोजगार के नये रास्ते खुले हैं.
किसानों के कल्याण के लिए कार्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा मिशन गरीबों का कल्याण करना है, किसानों को खुशहाल करना है. उन्होंने कहा कि हमने बाजरे को दुनिया भर के बाजारों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस कदम से चिक्काबल्लापुर और कोलार के किसानों को लाभ होगा… यह हमारे किसानों के लिए आय सृजन के अवसरों को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाएगा. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण उपाय के रूप में हमने क्षेत्र में 150 अमृत सरोवरों का निर्माण किया है.
आपका सपना मेरा संकल्प- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश हमारा परिवार है. मुझे अपने परिवार के लिए काम करते रहना है. मैं आपके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है. मेरा पल पल आप सबके नाम है. 2047 के लिए 24×7 कर रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की कल्याणकारी पहलों के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी, ओबीसी रहे हैं.