नहीं रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली , दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने वाले अरुण जेटली का निधन हो गया है। उन्होंने आज दोपहर दिल्ली एम्स में 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली। जेटली एम्स में पिछले कई दिनों से भर्ती थे। 

बीते 9 अगस्त को अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. 66 साल (66 year old) के अरुण जेटली (Arun Jaitley) को देश कई गुणों के लिए याद (Remember) करेगा. अरुण जेटली कानून के जानकार (Lawmaker) तो थे ही साथ में एक हाजिर जवाबी राजनेता भी थे. मीडियाकर्मियों (Media persons) के कठिन से कठिन सवाल पर भी वह बड़े ही बेबाकी से जवाब दे कर निकल जाते थे. बीजेपी (BJP) को गंभीर से गंभीर संकट से बाहर निकालने में उनको महारथ हासिल थी. बीजेपी के लिए वह एक संकटमोचक के तौर पर लंबे समय तक याद किए जाएंगे.

सत्ता में रहें तो भी और जब सत्ता में नहीं थे तब भी अरुण जेटली की कही बातों पर देश में बहस शुरू हो जाती थी. कानून के जानकार तो थे ही साथ ही वह एक सुलझे राजनेता भी थे. किस विषय पर कब बोलना है और किस तरह बोलना है वह अरुण जेटली से ही कोई सीख सकता है.

पिछले कुछ महीनों से बीमार होने के बावजूद सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय रहते थे. बीते कुछ महीनों से मीडिया के सामने तो नहीं आते थे लेकिन, सोशल साइट्स के जरिए अपनी बात मीडिया तक पहुंचाते रहे थे. बीते 7 अगस्त अरुण जेटली आखिरी तौर पर सोशल साइट्स पर सक्रिय नजर आए थे. बीते 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के कारण उनको एम्स में भर्ती कराया गया था. उसके बाद से ही जेटली एम्स में भर्ती थे. इस बीच उनके स्वास्थय को लेकर काफी उतार-चढ़ाव आते रहे. देशभर के तमाम नेता उनको एम्स देखने पहुंचते रहे. आखिरकार 24 अगस्त को वह लंबी लड़ाई हार गए.

Related posts

Leave a Comment