फरीदाबाद : औद्योगिक जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी सजग हो गए हैं और बृहस्पतिवार को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बिना मास्क वालों के चालान किए गए। इस दौरान 48 लोगों के चालान किए गए। इनसे 13600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। चालान काटने के बाद उन्हें मास्क भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और कनाडा से लौटी 24 वर्षीय युवती में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि भी हुई है। संक्रमण के फैलने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। इसके चलते जिला नागरिक अस्पताल प्रबंधन ने ही सख्ती अपनाई है और बिना मास्क वालों के खिलाफ चालान अभियान चलाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एनआइटी तीन पुलिस चौकी के जवान भी थे। चालान की बात अस्पताल में फैलने के साथ ही बिना मास्क वाले लोगों ने टीम से छुपकर निकलने का प्रयास किया। इसके तहत ओपीडी परिसर, फार्मेसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पार्क, टीबी विभाग में घूम रहे बिना मास्क वालों के चालान किए। यहां पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा.सविता यादव ने बताया कि हम कई बार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर चुके हैं, लेकिन कोई कोरोना की गंभीरता को समझने के लिए तैयार नहीं है। यह भी शिकायत मिली है कि बिना मास्क के घूम रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चालान नहीं किए गए हैं। चालान काटने वाली टीम से सख्त निर्देश हैं, जो भी बिना मास्क दिखे उसका चालान अवश्य करें और उसका वीडियो भी बनाएं।