नई दिल्ली. राहुल गांधी ने आज सूरत के सेशन कोर्ट में मानहानि के केस में मिली सजा के खिलाफ याचिका दायर की है. राहुल गांधी को सूरत की निचली अदालत ने मानहानि के केस में दोषी करार दिया था. इस केस में उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद उनकी संसदीय सदस्यता खत्म कर दी गई थी. राहुल ने अब सूरत की निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है.
- राहुल गांधी को सेशन कोर्ट ने अपील पर फैसला आने तक जमानत दी है.
- सूरत सेशन कोर्ट ने शिकायत कर्ता गुजरात के विधायक पुरुणेश मोदी को नोटिस जारी किया है और 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
- मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी, हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को आने की जरूरत नहीं है.
- 13 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका और दोषिसिद्दि के मामले में सुनवाई होगी.
- 3 मई को कोर्ट इस मामले के सभी पहलुओं पर सुनवाई करेगा.
- राहुल गांधी पर हुई एक के बाद एक कार्रवाई से कांग्रेस बौखलाई हुई है और केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई के विरोध में संसद भवन में काले कपड़े पहन कर जा रहे हैं.