दिल्ली में कार चालक ने पहले तोड़ी रेड लाइट फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा

दिल्ली के बेर सराय इलाके से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार की बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकुर्मी लटके हुए दिख रहे हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है. यह घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कार रेड सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ती दिखी. ट्रैफिक पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की तो कार सवार ने गाड़ी रोकने की जगह पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर तेजी से आगे बढ़ने लगी. इस टक्कर की वजह से दोनों पुलिसवाले बोनट पर लटक गए और उस कार को रुकवाने की कोशिश करते रहे.

पुलिस ने बताया है कि कार लगभग 20 मिनट तक चलती रही और पुलिसकर्मी बोनट पर लटके रहे. आखिर में कार चालक बैक गियर मारकर दोनों पुलिसवालों को सड़क पर गिरा देता है और फिर तेजी से गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो जाता है.

इन पुलिसवालों की पहचान सहायक सब-इंस्पेक्टर प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान के रूप में हुई है. उन्होंने बताय कि वे बेर सराय मार्केट के पास व्यस्त इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. अचानक उन्होंने एक कार को रेड लाइट क्रॉस करते देखा. जब उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया तो वह धीमी हुई और फिर अचानक रफ्तार पकड़ ली. कार के आगे खड़े पुलिसकर्मी संभल पाते, इससे पहले ही कार आगे बढ़ गई. कार नहीं रुकी तो पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए बोनट पर लटक गए.

इस गाड़ी का नंबर सामने आ चुका है. यह कार वसंत कुंज के रहने वाले जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है. ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है. इसके बाद इस संबंध में पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास और लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Related posts

Leave a Comment