दिल्ली सरकार ने छठ पर्व को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने छठ पर्व को लेकर 7 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी. छठ त्योहार की छुट्टी होने पर सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से त्योहार मना सकेंगे
सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि छठ पूजा दिल्ली में रहने वाले लोगों का एक महत्वपूर्ण पर्व है. दिल्ली सरकार ने छठ पर्व को लेकर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का फैसला लिया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस फैसले का सीएम आतिशी ने स्वागत किया है.
सीएम आतिशी ने दी जानकारी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को एक पत्र लिखा था. जिसमें ये कहा गया था कि छठ पर्व पर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे खत्म कर दिनभर का अवकाश दिया जाए और जल्द ही इसकी फाइल हमें उपलब्ध कराई जाए.
उपराज्यपाल ने लिखा था पत्र
उपराज्यपाल ने लिखा था कि आस्थआ का पर्व चार दिन तक मनाया जाता है. ऐसे में लोगों को 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश मिलना चाहिए. रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे होने पर विभाग तय करते थे कि उनको कर्मचारियों को छुट्टी देनी है या नहीं देनी है अगर देनी है तो पूरे दिन की देनी है या आधे दिन की लेकिन अब 7 नवंबर को छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. चार दिन चलने वाले इस पर्व की शुरुआत 5 नवंबर होगी और समापन 8 नवंबर को होगा. छठ पूजा को लेकर दिल्ली में अलग-अलग घाटों पर तैयारियां की गई हैं. छठ घाटों पर आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई अव्यवस्था का सामना न करना पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है