दुबई से आया पति का फोन…फिर पत्नी ने कमरे में जाकर किया ऐसा कांड; घर पहुंच गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला का दुबई गए पति से किसी बात पर फोन पर ही विवाद हो गया. इससे नाराज महिला ने पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी. मां के शव से लिपटकर दोनों छोटे बच्चे चिल्ला -चिल्ला कर रो रहे थे. जिसने भी यह दृश्य देखा उसका दिल पिघल गया और वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार गांव के रहने वाले फिरोज ने बताया कि मेरा बेटा अमन कुछ महीने पहले दुबई चला गया. वह परिवार की माली हालत को ठीक कर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही हम सभी लोगों को सुखी रखना चाहता था. वह अक्सर हम सभी लोगों का हाल-चाल भी लेता रहता था. कल सुबह उसका फोन आया तो उसकी पत्नी रूबी उससे बात कर रही थी. बातचीत के दौरान शायद दोनों में कुछ नाराजगी हो गई. समझ में नहीं आया क्या हुआ. रूबी ने खाना भी नहीं बनाया. उसके दो बच्चों को हम लोगों ने बाहर से कुछ मंगवा कर खिलाया. शाम को भी वह नाराज ही रही.

घरवालों ने बताई पूरी कहानी
घरवालों ने बताया कि रूबी अपने कमरे में सोने चली गई. हम लोगों ने रोटी -सब्जी बनाकर बच्चों को खिलाया और अपने भी खाया. खाना खाने के लिए रूबी को भी बुलाया, लेकिन वह नहीं आई. वह दरवाजा अंदर से बंद करके सो गई. बच्चे हमारे पास ही सोए थे. सुबह देर तक वह नहीं जगी तो हम लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं दिखी तो हम लोगों ने समझा हो सकता है वह अभी भी नाराज हो. कुछ देर के बाद हो सकता है दरवाजा खोले, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में हम लोगों ने थकहारकर रोशनदान के रास्ते बच्चे से झंकवाया तो अंदर का दृश्य देखकर बच्चा चिल्लाने लगा.

क्या बोले एसपी?
पंखे के कुंडे में साड़ी का फंदा लगाकर रूबी लटकी हुई थी. इसी दौरान लोगों ने पुलिस को भी सूचना कर दी. पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर रूबी को फंदे से उतारा. इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment