दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस तैयारी तेज, आज से 15 अगस्त तक कई रूट रहेंगे बंद

इस साल 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसे आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. देश भर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तो हर बार स्वतंत्रता दिवस पर विशेष तैयारी होती है, क्योंकि लाल किले से प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. ऐसे में सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक के लिए खास व्यवस्था की जाती है. इसी कड़ी में (Delhi Police) भी समारोह की तैयारियां में जुटी हुई हैं.

यही वजह है कि शनिवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल और सुरक्षा के मद्देनजर कई मार्गों पर आवाजाही बंद है और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. इन मार्गों पर बसों की आवाजाही को भी रोका गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि सुबह 4 से लेकर 10 बजे तक कई इलाकों में कहां-कहां आवाजाही बंद रहेगी और कहां के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

यहां रुकेंगी लाल किला आने वाली बसें

इसके अलावा पुरानी रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किले तक आने वाली बसें मोरी गेट पर रुकेंगी. नई रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग तक ही आने दिया जाएगा. वहीं, मलकागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क की चारदीवारी से सटे गोखले मार्ग पर आकर रुकेंगी.

13 अगस्त मध्य रात्रि से इन बॉर्डर पर आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

समारोह की रिहर्सल के चलते शुक्रवार रात 10 बजे से ही शनिवार दोपहर 1 बजे तक के लिए दिल्ली और फरीदाबाद में कमर्शियल भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, जबकि 14 अगस्त शाम 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 1 बजे तक छोटे से लेकर सभी भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. दूसरी तरफ 13 अगस्त मध्य रात्रि से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मालवाहक और परिवहन वाहनों की आवाजाही नोएडा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, साफिया बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, सूर्य नगर बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, झडौंदा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर प्रतिबंधित रहेगी.

जानिए किस रूट पर कहां तक चलेंगी गाड़ियां?

  • कौरियापुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बसें आइएसबीटी ब्रिज के माध्यम से संचालित होंगी और बुलेवार्ड रोड मोरी गेट यू टर्न के पास समाप्त होंगी.
  • पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रोशनारा रोड से आने वाली बसें तीस हजारी कोर्ट के अंदर स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने समाप्त हो जाएंगी.
  • पुरानी रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किले के लिए आने वाली बसें मोरी गेट पर समाप्त होंगी.
  • नई रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी.
  • मलकागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क की चारदीवारी से सटे गोखले मार्ग पर रुकेंगी.
  • पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई माटी दास चौक, मोरी गेट, आइएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर समाप्त होने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट, आसफ अली रोड पर समाप्त होंगी.
  • पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, जामा मस्जिद, कौड़िया पुल पर समाप्त होने वाली सभी बसें मोरी गेट तक बुलेवर्ड रोड पर समाप्त होंगी.
  • दक्षिणी दिल्ली से लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भाई माटी दास चौक के लिए जाने वाली बसें रिंग रोड-एनएच-24, सीमांत बांध  रोड, नए आइएसबीटी ब्रिज के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी और बुलेवर्ड रोड पर समाप्त होंगी.

Related posts

Leave a Comment