एनडीए (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार (Vice Presidential Candidate) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा (Margrate Alva) को करारी शिकस्त देते हुए उपराष्ट्रपति पद (Vice President) पर जीत बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही अब जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के नये उपराष्ट्रपति होंगे. 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इससे पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली. धनखड़ की इस जीत के बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा, ‘किसान पुत्र श्री @jdhankhar1 जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में @jdhankhar1 जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे. उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.
गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
अमित शाह ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में @jdhankhar1 जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे. उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी धनखड़ को बधाई
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘श्री जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी. मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और राज्यसभा के सभापति बनेंगे.’
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘भारत के माननीय उप राष्ट्रपति पद हेतु NDA के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी को प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई. किसान परिवार से माननीय उप राष्ट्रपति तक की आपकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति जन-जन के विश्वास को मजबूत करती है. आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा एवं राज्य सभा की गरिमा और प्रगाढ़ होगी.’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जगदीप धनखड़ की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा. एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’
सोनिया गांधी ने दी धनखड़ को जीत की बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है. सोनिया गांधी ने धनखड़ को बधाई देते हुए कहा, ‘श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं.’
राहुल गांधी ने धनखड़ को जीत की बधाई
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई. संयुक्त विपक्ष की भावना को गरिमा और गरिमा के साथ प्रस्तुत करने के लिए श्रीमती जी को धन्यवाद.’
शरद पवार ने दी धनखड़ को बधाई
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने जगदीप धनखड़ की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई। उपराष्ट्रपति के रूप में आपके कार्यकाल की सफलता की कामना करता हूं.’