ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत शिवपुरी में टनल में पानी आ जाने से अंदर काम कर रहे मजदूर उसमें फंस गए थे। मुनिकीरेती पुलिस ने रेस्क्यू दल के साथ पानी के भीतर जाकर वहां से सभी लोग को सुरक्षित निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार, सभी लोग अंदर काम कर रहे थे। एलएंडटी कंपनी के कुल 114 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाला गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को तय समय पर धरातल पर उतारने के लिए रेल विकास निगम ने पूरी ताकत झोंक दी। हिमालयी क्षेत्र के विषम भूगोल में तैयार हो रही इस परियोजना पर कुल 213 किमी सुरंग बननी हैं। इनमें सिंगल ब्राडगेज रेल लाइन के लिए 116.59 किमी की मुख्य सुरंग के अलावा 84.54 किमी की निकास सुरंग शामिल है।