राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में करीब 2 बजे दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि वेलकम थाना इलाके में पीली मिट्टी चौकी के पास एक आदमी को गोली लगी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वेलकम इलाके के 65 फीट रोड पर पीली मिट्टी के पास एक शख्स को दो गोलियां मारी गईं थीं.
मृतक की पहचान प्रदीप उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सुभाष पार्क के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक प्रदीप दिहाड़ी मजदूर था. पुलिस को उसके शव के पास गोली के 2 खाली खोखे मिले हैं. इसके तुरंत बाद एक अन्य व्यक्ति की पहचान बबलू उर्फ पाटला उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी जनता मजदूर कॉलोनी के रूप में हुई. इस शख्स को भी गोलियां मारी गईं थीं. इसकी डेडबॉडी गली नंबर 6 सुभाष पार्क के पास मिली.
मृतक की पहचान प्रदीप उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सुभाष पार्क के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक प्रदीप दिहाड़ी मजदूर था. पुलिस को उसके शव के पास गोली के 2 खाली खोखे मिले हैं. इसके तुरंत बाद एक अन्य व्यक्ति की पहचान बबलू उर्फ पाटला उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी जनता मजदूर कॉलोनी के रूप में हुई. इस शख्स को भी गोलियां मारी गईं थीं. इसकी डेडबॉडी गली नंबर 6 सुभाष पार्क के पास मिली.
दोनों की हत्या एक ही घटना
दोनों शवों के बीच की दूरी करीब 300 मीटर थी. शुरुआती जांच में पुलिस के मुताबिक पता चला है कि प्रदीप और बबलू दोनों एक-दूसरे को जानते हैं और संभव है कि घटना के वक्त दोनों साथ थे. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि पहले गली में बबलू को गोलियां मारी गयी और उसके बाद प्रदीप को मेन रोड़ पर गोलियां मारी गईं हैं. दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.