नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट लगातार बना हुआ है. यहां के टॉप अस्पतालों में शामिल मूलचंद अस्पताल की चेन ने शनिवार की सुबह ऑक्सीजन संकट को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी किया है. अस्पताल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उप-राज्यपाल अनिल बैजल तक से मदद मांगी है. अस्पताल ने बताया है कि उसके पास बस दो घंटों की ऑक्सीजन सप्लाई बची है और उसके पास 130 कोविड मरीज हैं, जिनमें कई लाइफ सपोर्ट पर हैं.
मूलचंद हेल्थकेयर की ओर से शनिवार को एक ट्वीट के जरिए संदेश भेजा गया, ‘अति आवश्यक इमरजेंसी मदद की जरूरत है. हमारे पास बस दो घंटों की ऑक्सीजन बची है. हम परेशान हैं. हमने सभी नोडल अफसरों से संपर्क करने की कोशिश की, नहीं हो पा रहा. हमारे पास 135 कोविड मरीज हैं, जिनमें से कई लाइफ सपोर्ट पर हैं.’ सूत्रों ने बताया कि अस्पताल नए कोविड मरीजों की भर्ती नहीं कर रहा है.
हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर मधु हांडा स्थिति की जानकारी देते हुए रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि ‘स्थिति बहुत खराब है. नोडल अफसरों से बात हुई है, लेकिन उन्हें दूसरे अस्पतालों का भी ध्यान रखना है क्योंकि उन्हें भी जरूरत है. मैं सुबह 4 बजे से इसके लिए लगी हुई हूं.’
हांडा ने कहा, ‘हम जितनी जानें बचा सकते हैं, बचाने की कोशिश कर रहे हैं. आशा कर रहे हैं कि सप्लाई टाइम पर मिल जाएगी. यह स्थिति खत्म ही नहीं हो रही. रोज यही हो रहा है. हम परेशान हैं. लेकिन मैं इस ओर ध्यान दिलाना चाहती हूं कि स्थिति बहुत दुखद है.’
बता दें कि दिल्ली में अचानक बढ़े कोविड के मामलों के चलते यहां स्वास्थ्य सेवाएं भयंकर दबाव में चल रही हैं. हर रोज ऑक्सीजन को लेकर कई बड़े अस्पताल इमरजेंसी संदेश जारी कर रहे हैं. अस्पतालों के सामने बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हो गई है.
शुक्रवार को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल और सर गंगाराम अस्पताल में भी ऑक्सीजन संकट खड़ा हुआ था. कई घंटों बाद ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाया था. इसके अलावा भी दिन में कई अस्पताल ऑक्सीजन संकट को लेकर मदद मांग रहे हैं.