राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद ट्विटर ने 500 अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने आगे कहा है कि इन अकाउंट्स पर लेबल भी लगाए गए हैं। इस कार्रवाई पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा, दुर्व्यवहार और धमकियों के लिए उसके प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं है।
ट्विटर ने कहा है कि कुछ अकाउंट को लेबल किया है। इन अकाउंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा यदि किसी को कुछ आपत्तिजनक या भड़काऊ लगता है तो वह उस अकाउंट और ट्वीट के बारे में रिपोर्ट कर सकता है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला था। ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई जिसमें 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मार्च के दौरान बैरिकोड तोड़े गए। 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली में इंटरनेट की सेवाएं भी बंद की गईं।