हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की जनता को तोहफा दिया है. बिजली के बिलों की किल्लत से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने बिजली की यूनिट्स के दाम में कटौती की है. इसके तहत पहले 200 यूनिट प्रति माह उपयोग करने पर उपभोक्ता को 4.50 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ता था. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब 200 यूनिट तक सिर्फ आपको 2.50 रूपये प्रति यूनिट देना होगा.. साथ ही 50 यूनिट तक की खपत पर मात्र 2 रुपये प्रति यूनिट खर्च करना होगा…
मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर 200 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम आधे करने का फैसला किया है. खट्टर सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के करीब 41 लाख से अधिक मध्यम परिवारों का लाभ मिलेगा…