देश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी दिन बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश का जन्म हुआ था. 10 दिन तक चलने वाला यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है मुंबई में गणेशोत्सव को लेकर खासी धूम देखने को मिलती है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ शुरू हो जाती है. आपको बता दे कि गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गणेश भगवान् की मूर्ति को घर लाकर उनका पूजा अर्चना करते हैं. फिर 10वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी को विसर्जन के साथ मंगलमूर्ति भगवान गणेश को विदाई जाती है. साथ ही उनसे अगले बरस जल्दी आने का वादा भी लिया जाता है.
गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगो ने शुभकामनाये दी है.