गुरुग्राम की तर्ज पर बनेगा फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA), शहर को मिलेगी विकास में रफ़्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की तर्ज पर फरीदाबाद  मे भी फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) बनाने कि एलान किया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद जिले में विकास की रफ़्तार में तेजी आने के आसार है.. काफी दिनों से फरीदाबाद मे मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने के मांग की जा रही रही थी जिसे आज मुख्यमंत्री ने अमलीजामा पहना दिया है.

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि सीमा विस्तार के नाते फरीदाबाद का क्षेत्रफल गुरुग्राम की तुलना में कम नही है बल्कि हो सकता है ज्यादा ही हो. साथ ही आबादी भी गुरुग्राम से अधिक है इसलिए फरीदाबाद के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) बनाने के एलान करता हूँ”

फरीदाबाद कि MCF विभाग अपने काम की रफ़्तार को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में रहा है… लेकिन अब फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) बनने के बाद स्मार्ट सिटी बनने की रफ़्तार में और तेज़ी आएगी. मुख्यमंत्री का  यह फैसला फरीदाबाद के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है .

Related posts

Leave a Comment