एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है. मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप के फाइनल में पहुँच गया है. दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर ढेर कर दिया और फिर महज 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के लिहाज से यह पाकिस्तान के खिलाफ विकेट के आधार पर भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत इससे पहले भी पाकिस्तान को 6 बार 8-8 विकेट से हरा चुका है.
भारत की ओर से शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की शतकीय पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत ने पकिस्तान को आसानी से धूल चटा दी. धवन ने इस मैच में 100 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 113 गेंदों की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए.
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ साझेदारी में एक रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ने 1998 में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 159 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.