गाजियाबाद में गोद लेने वाले पिता पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक साल के बच्चे का धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जहां ट्विटर पर एक शख्स ने एक बच्चे का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें बच्चा अपने धर्म परिवर्तन कि बात बता रहा है. इस मामले की तलाश में अब पुलिस भी जुट गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर 19 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ने पुलिस को भी टैग किया था, इस वीडियो पर गाजियाबाद पुलिस कार्रवाई कर रही है.

जिस बच्चे ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है, वह मूल रूप से बिहार का है. वह अनाथ है क्योंकि कोरोना काल में उसके माता पिता दोनों की मौत हो गई थी, जिसके बाद एक दंपत्ति उसका पालन पोषण कर रहे थे. इस बीच वो उनके साथ गाजियाबाद आ गया, जहां लोहामंडी में रहने वाले एक शख्स जिसका नाम जुल्फिकार है उसने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई. इस पर दंपत्ति ने बच्चे को गोद दे भी दिया. जिसके बाद बच्चे का धर्म परिवर्तन कर दिया.

बच्चे को गोद लेने वाले युवक जुल्फिकार पर आरोप है कि उसने अब तक बच्चे को कानूनी तौर पर गोद नहीं लिया था. इसके बाद भी धर्म परिवर्तन करा दिया. कविनगर थाना पुलिस कि मानें तो अब तक बच्चे का गोद लेने वाला पिता थाने नहीं आया है वो यहां मौजूद भी नहीं है. जब वो वापिस आएगा तब उसे दस्तावेज पेश करने के लिए कहा जाएगा. इस मामले में सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले कि जांच कर रही है. बच्चे के बारे में और जिसने यह वीडियो पोस्ट किया है उसके संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वहीं बच्चे के जो परिजन थे जो उसको गाजियाबाद ले कर आए थे वहीं जिस युवक पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है उससे भी पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आरोपी के ऊपर एक्शन लिया जाएगा.

बच्चे ने की थी दर्द की शिकायत

जिस युवक ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट किया था उसके मुताबिक बच्चा रोज उनके यहां खेलने आता था. जब वह बुधवार को खेलने आया तो उसने कहा कि वह आज स्वस्थ नहीं है बल्कि दर्द से पीड़ित है इसके बाद जब युवक ने उससे बात कि तब समझ आया कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया है. जिसके बाद उसने मदद के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेकिन अब उसको पुलिस परेशान कर रही है.

Related posts

Leave a Comment