पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह (सोमवार) से बारिश हो रही है. इससे दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली के मौसम में ये बदलाव बिपरजॉय चक्रवात की वजह से माना जा रहा है.
वहीं आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. बता दें कि राजस्थान में भारी बारिश हो रही है. आलम यह है कि भारी बारिश के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पानी भर गया. वहीं अगले पांच दिन तक असम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके लेकर आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है.
आज बारिश होने का अनुमान
वहीं मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार यानी आज बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं देश के कई राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है. बता दें कि छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा में तीन दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में 150 परिवारों का रेस्क्यू
गुजरात के बाद अब राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का कहर जारी है. इसके चलते भारी बारिश हो रही है. इसमें बाड़मेर क्षेत्र ज्यादा प्रभावित है. वहीं जालोर में सुरावा बांध और साचौर में पांचला बांध के टूटने से इलाके में पानी भर गया है.
असम में भारी बारिश
मौसम विभाग ने असम में अगले पांच दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की वजह से राज्य में बाढ़ की स्थिति बन गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में लगभग 37 हजार लोग इससे प्रभावित हुए हैं.
21 जून से मौसम में बदलाव की उम्मीद
वहीं देश के काफी राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. इसमें ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ औऱ बिहार राज्य शामिल है. इसके अलावा ईस्ट मध्य प्रदेश, ईस्ट यूपी और पश्चिम बंगाल में भी हीट वेव के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून से मौसम में बदलाव की उम्मीद है.