दिल्ली-NCR में राहत की बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिला चैन

मानसून के दस्तक देते ही कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं . रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से दिल्ली में औसत तापमान काफी कम है.

बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. पूरे भारत में मानसून ने एंट्री कर ली है और इस वजह से देशभर में बारिश देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है.

मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी दिल्ली में 3 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री तक रहने वाला है. पूरे एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में गैप के साथ बारिश देखने को मिली है. इस वजह से तापमान में गिरावट हुई है और मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे.

UP समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश
आईएमडी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. हिमाचल प्रदेश में 28 जून को भारी से जबरदस्त भारी बारिश होने वाली है. राजस्थान में 28 और 30 जून को और उत्तराखंड में 28 और 29 जून को ऐसा देखने को मिलेगा. यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, आगरा में बादल छाए रहने वाले हैं, जबकि राजधानी लखनऊ में बारिश होने की जानकारी दी गई है.

MP, छत्तीसगढ़ समेत यहां होगी झमाझम बारिश
विभाग ने बताया है कि मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक और छत्तीसगढ़-विदर्भ क्षेत्र में अगले 24 घंटे में गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने वाली है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी, जबकि कुछ जगह जबरदस्त बारिश होगी. गोवा, गुजरात और पश्चिमी घाट में भी जबरदस्त बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में अगले पांच दिन झमाझम बारिश होगी.

महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. ये अलर्ट थाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे और सतारा के लिए जारी किए गए. मुंबई, पालघर और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. राज्य की राजधानी मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है. मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है. मुंबई में समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठते हुए देखी गई हैं. अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र में भारी बारिश होने वाली है.

दक्षिण राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
कर्नाटक, केरल समेत दक्षिण भारत के राज्यों में भी झमाझम बारिश होने वाली है. केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. केरल में 29 जून और 2 जुलाई को जबरदस्त बारिश होने वाली है. वहीं कर्नाटक में 2 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है.

Related posts

Leave a Comment