अमरनाथ यात्रा से लौट रही एक बस बड़े हादसे का शिकार हो गई. बस की सामने से आ रही दूसरी बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. 20 लोगों के जख्मी होने की खबर है. हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा में एनएच 53 पर हुआ है. यहां मलकापुर के नांदूर नाका फ्लाईओवर पर दो बसों में जोरदार टक्कर हुई. रॉयल ट्रैवल्स की ये बस हिंगोली जा रही थी.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि बसों की टक्कर रात ढाई बजे हुई. नेशनल हाईवे 53 पर हुए इस हादसे में महिला यात्रियों की भी मौत हुई है. बस बालाजी ट्रैवल्स की बताई जा रही. अमरनाथ यात्रियों की बस हिंगोली जा रही थी. दूसरी तेज रफ्तार से आ रही बस नासिक जा रही थी. बस के ड्राइवर ने जब हिंगोली की तरफ आगे बढ़ने के लिए ट्रक को ओवरटेक किया तो सामने से आ रही बस को देख उसने नियंत्रण खो दिया.
हादसे में 20 लोग घायल, बुलढाणा के अस्पताल में भर्ती
भयानक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन पुरुष यात्रियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बसों में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. कई की हालत गंभीर है जिन्हें बुलढाणा में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह से यहां ट्रैफिक भी प्रभावित हुई. हालांकि, बसों को सड़स से हटाकर सड़क बहाल कर दिया गया है.
तीन अमरनाथ यात्री बुरी तरह घायल
तीन अमरनाथ यात्री की एक अन्य सड़क हादसे में घायल हो गए. श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर शुक्रवार के इस दासे में एक कार पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. वे बाल्टाल जा रहे थे जब उनकी कार सड़क से फिस गई. इस हादले में ड्राइवर समेत तीन यात्री घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.