ओयो, गेस्ट हाउस ,होटल, धर्मशाला इत्यादि जगह पर की जा रही है चेकिंगफरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम के द्वारा फरीदाबाद में प्रतिदिन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों को चैक किया जा रहा है। जिसमें मैट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मार्किट, मॉल, पार्क इत्यादि शामिल है। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए तीनों जोन में नियुक्त सुरक्षा एजेन्ट, आई.बी.व सी.आई.डी कर्मचारियों के साथ मिलकर संबंधित जोन/थानावार चैकिंग करेंगे व आपसी तालमेल बनाए रखेंगे ताकि स्वतंत्रता दिवस उत्सव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो सके।
नियुक्त टीमों के द्वारा शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे, किसी भी कंपनी के सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाली दुकानदारों, और साईबर कैफे पर पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले आगंतुक के रजिस्ट्रर चेक करेगे। सभी अपने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्ड को कम से कम 30 दिन तक बरकरार रखेंगे।
कई बार लोगो के द्वारा नया/पुराना मोबाइल बेचने/खरीदने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण (नाम, पता, फोन नम्बर) व पहचान सम्बन्धित दस्तावेज लें रहे या नहीं को चैक करेगें गठित टीम की गई है। साथी ही पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी हो और सही पता हो। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की आमजन से अपील यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति का बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना, डायल 112 या 9999150000 व्हाट्सएप नंबर पर एवं नजदीकी थाना में सूचना दें।जैसा कि आपको विदित है कि प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है स्वतन्त्रता दिवस पर पूरे भारतवर्ष में विभिन्न समारोह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिनमें विभिन्न गणमान्य व्यक्ति शिरकत करते हैं।
इसके अलावा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न आतंकवादी/गैर कानूनी संगठनों द्वारा देश की अखण्डता व एकता को नुकसान पहुंचाने की नियत से किसी भी प्रकार की गैर कानूनी हरकतों/गतिविधियों को अन्जाम दिये जाने की पूर्ण सम्भावना बनी रहती है । अतः देश की अखण्डता, एकता व सुरक्षा को मध्यनजर नजर रखते हुये रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, साइबर कैफे, होटल/ढाबे, पार्किंग स्थल, किरायेदारो, घरेलू सहायकों एवं अधिक आवाजाही बाले बाजार स्थानों की चैकिंग करके विशेष निगरानी की आवश्यकता है।
अतः सभी पुलिस उपायुक्त (पुलिस उपायुक्त अपराध एवम यातायात को छोड़कर ) अपने-अपने पर्यवेक्षण क्षेत्र में किरायेदारो परेलू सहायकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, साइबर कैफे, होटल/हाचे, पार्किंग स्थल, एवं अधिक आवाजाही वाले बाजार स्थानों की विशेष निगरानी रखते हुये चैंकिंग करवाना सुनिश्चित करे।