सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने थिएटर्स में एक हफ्ते पूरे कर लिए है। फिल्म ने इन चंद दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। अब गदर 2 एक और माइल स्टोन एचीव करने वाली है। फिल्म शुक्रवार को 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना शुरू कर दिया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 40.10 करोड़ के साथ खाता खोला। इसके बाद गदर 2 ने महज तीन दिनों में इतनी तेजी से कलेक्शन किया कि ओपनिंग वीकेंड पर ही बिजनेस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया और कमाई 134.88 करोड़ हो गई।
गदर 2 इसके बाद भी नहीं रुकी और मंडे टेस्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर भी कमाई करने से पीछे नहीं हटी और छुट्टी का पूरा- पूरा फायदा उठाते हुए सिर्फ 15 अगस्त को 55 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बुधवार यानी 16 अगस्त को 32.37 करोड़ का नेट बिजनेस किया। अब फिल्म के 17 अगस्त की बिजनेस रिपोर्ट भी आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को गदर 2 के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 17 अगस्त को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 283.35 करोड़ हो गया है। गदर 2 जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म आज यानी 18 अगस्त को 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई।
1 दिन- 40.10 करोड़
2 दिन- 43.08 करोड़
3 दिन- 51.70 करोड़
4 दिन- 38.70 करोड़
5 दिन- 55.40 करोड़
6 दिन- 32.37 करोड़
7 दिन- 22.00 करोड़