फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने वाहन चोर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोहित उर्फ भूरी है आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव नूरपुर का रहने वाला है तथा हाल में फरीदाबाद के सेक्टर 3 मे रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आईएमटी चौक पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।
3 दिन पहले आरोपी ने अग्रसेन एरिया से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना शहर बल्लभगढ़ में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।आरोपी ने बल्लभगढ़ की सेक्टर 3 एरिया में वर्ष 2021 में अपने साथियों के साथ मिलकर पेप्सी डिस्ट्रीब्यूटर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी और अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
आरोपी लूट के मामले में अदालत से जमानत पर है। आरोपी रोहित ने अपने साथी के साथ मिलकर नीमका गांव के रहने वाले कपिल पर 19 फरवरी को आपसी लड़ाई झगड़े में चाकू से हमला किया था। जिसमें आरोपी अभी जमानत पर है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।