दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा (BJP) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनका यह बयान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की हो रही जांच के बीच आया है. आप सुप्रीमो ने दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल की नींव रखने के बाद कहा कि ‘वे हमारे खिलाफ कोई भी साजिश रच सकते हैं, मगर मैं भी दृढ़ हूं. मैं झुकने वाला नहीं हूं. वे मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं, तब वे मुझे छोड़ने की बात कर रहे हैं. लेकिन मैंने कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. मैं भाजपा में कभी शामिल नहीं होऊंगा, बिल्कुल भी नहीं.’
केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मनीष सिसौदिया स्कूल के बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए काम नहीं कर रहे होते, तो वह ऐसा नहीं कर पाते. उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने हर तरह की साजिश रची, लेकिन हमें रोक नहीं सके. केजरीवाल ने वहां मौजूद लोगों से उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि वह कुछ और नहीं चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल का यह बयान रविवार को दिल्ली पुलिस के विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावों के संबंध में नोटिस देने के लिए आप मंत्री आतिशी के घर जाने के कुछ घंटों बाद आया. आप ने दावा किया है कि बीजेपी ने उसके 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की.