दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में उनके समकक्ष भगवंत मान आज अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सभाजीत सिंह ने रविवार को बताया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अयोध्या जाएंगे.
उन्होंने बताया कि पार्टी के दोनों नेता दिल्ली से विशेष विमान से पूर्वाह्न करीब 11 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी को छोड़कर उत्तर प्रदेश के दोनों सदन (विधानसभा और विधान परिषद) के करीब 325 विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नवनिर्मित राम मंदिर का दौरा किया और श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया था.
यूपी के विधायकों ने किया रामलला के दर्शन
राम मंदिर में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर पूजा-अर्चना की. विधायकों के मंदिरों के शहर में पहुंचने पर अयोध्या के वासियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने फूलों की वर्षा की. जैसे ही बस ने अयोध्या में प्रवेश किया फूलों की बरसात शुरू हो गयी. लोग उत्साह में नारे लगा रहे थे.योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज श्रीअयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , विधान परिषद के माननीय सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह और सम्मानित सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
विपक्षी दलों के विधायकों ने भी किया दर्शन
इस दौरान शामिल पार्टी नेताओं में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल (एस), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सदस्यों के अलावा विपक्षी दलों में कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उमाशंकर सिंह तथा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राजपाल सिंह बालियान शामिल रहे.