लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना के निजामाबाद पहुंच हुए थे. जहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस राहुल बाबा की पार्टी 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को अटका कर रखा था. पीएम मोदी ने 5 साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्री राम कर दिया. उन्होंने कहा कि देशभर में जीएसटी लगता है, लेकिन यहां तेलंगाना में आरआर टैक्स लगता है.
अमित शाह ने कहा कि ये लोग मजलिस और ओवैसी से डरते हैं. राम मंदिर उद्घाटन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया जी को निमंत्रण भेजा था, लेकिन वोट बैंक से डरते हैं इसलिए वो नहीं गए. हम इन वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने राम मंदिर भी बनवाया और सोने का सोमनाथ मंदिर भी बनाया.
उरी-पुलवामा का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार आई तो उरी, पुलवामा में हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की. पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया. देश में नकस्लवाद खत्म हो गया है, करीब-करीब हर जगह खत्म हो गया. सिर्फ छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बचा है. तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाइये तो नक्सलवाद का भी हर जगह से सफाया कर देंगे.
अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि खरगे जी कश्मीर के बारे में झूठ बोलते हैं. वो तेलंगाना की जनता को जानते नहीं है. मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाई. राहुल बाबा कहते थे मत हटाओ, कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. 370 हटे हुए पांच साल हो गए हैं खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम आएंगे तो 370 को वापस लाएंगे. मैं कहना चाहता हूं राहुल बाबा न आपको आना है न धारा 370 हटेगी.
निजामाबाद से बीजेपी ने अरविंद धर्मपुरी को दिया है टिकट
बीजेपी ने निजामाबाद से अरविंद धर्मपुरी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने टी जीवन रेड्डी और बीआरएस ने बाजीरेड्डी गोवर्धन को टिकट दिया है. जिसके बाद से अब सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला हो गया है. तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वो ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करे ताकि 400 पार के लक्ष्य को आसानी से पाया जा सके.