कैलिफोर्निया, हालात कठिन हों तो भी हौसला नहीं खोना चाहिए. अमेरिका के 34 वर्षीय लुकास मैकक्लिश इसकी जीती जागती मिसाल हैं. कैलिफोर्निया के रहने वाले मैकक्लिश 11 जून को सांता क्रूज पहाड़ों में सैर करने निकले थे. लेकिन पहाड़ देखने की धुन उन पर इस कदर सवार थी कि 3 घंटे तक पैदल चलते रहे. सिर्फ आगे देखते रहे और नतीजा, जब वापस लौटने का मन हुआ, तो जंगल में गुम हो गए. उन्हें रास्ता समझ नहीं आया. 10 दिन तक भूखे-प्यासे वे वीरान जंगल में भटकते रहे. जिंदा रहने के लिए जूतों में जमा पानी पीते थे. और आखिरकार अब उन्हें बचा लिया गया है.
कैलिफोर्निया पुलिस के मुताबिक, मैकक्लिश के पास सिर्फ कुछ जामुन और करीब 4 लीटर पानी था. इसी के सहारे वे इतने दिनों तक जिंदा रहे. मैकक्लिश के परिवार ने 16 जून को उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई क्योंकि वे फादर्स डे पर नहीं आए. इसके बाद परिवार के लोगों को शक हुआ. उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. इसके बाद परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की.
पुलिस ने लुकास मैकक्लिश ढूंढने के लिए बड़ा ऑपेशन चलाया. पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के 300 लोगों की टीम लगाई गई. तकरीबन 2600 स्क्वायर किलोमीटर जंगल को ड्रोन से छान मारा. इसके बाद जब ड्रोन के जरिये उनकी तलाश की गई, तो वे जंगल के बीचोंबीच कीचड़ में लथपथ मिले. उनकी तबीयत खराब हो रही थी. वे बेहद कमजोर लग रहे थे.