लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी के अमृतकाल में आम भारतीयों की खाली जेब भी काटी जा रही है. मित्र उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर देने वाली सरकार ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन न कर पा रहे गरीब भारतवासियों से 8500 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि जुर्माना तंत्र मोदी के चक्रव्यूह का वो द्वार है, जिसके जरिए आम भारतीय की कमर तोड़ने की कोशिश हो रही है. पर याद रहे भारत की जनता अभिमन्यु नहीं, अर्जुन है. वो चक्रव्यूह तोड़कर आपके हर अत्याचार का जवाब देना जानती है.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा बताया था कि सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने के चलते खाताधारकों पर 2 हजार 331 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है.
देश में जाति जनगणना करवाकर रहेंगे
इसके साथ ही राहुल ने जाति आधारित जनगणना को लेकर भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. लोकसभा में उन्होंने दो टूक कहा है कि उन्हें अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख ही दिखाई दे रही है. वह देश में जाति जनगणना करवाकर रहेंगे. ये बात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर की एक टिप्पणी के बाद कही.
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते टिप्पणी की थी. इस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इस पर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटाया जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग मेरा जितना अपमान करना चाहते हैं, खुशी से करिए. मगर एक बात मत भूलिए कि जाति जनगणना हम करवाकर रहेंगे. जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उनके लिए लड़ता है, उसको गाली खानी पड़ती है. राहुल ने कहा, अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है. मुझे अपमानित किया है. मगर मुझे अनुराग ठाकुर से कोई माफी नहीं चाहिए.