बिहार के नालंदा में दो महिलाओं के बीच घमासान देखने को मिला. दोनों एक शख्स के लिए सरेआम लड़ रही थीं. दोनों एक दूसरे से कह रही थीं कि ‘वो मेरे पति हैं. मैं उनकी पत्नी हूं.’ मामला इतना बढ़ा कि पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने कहानी सुनी तो उन्होंने भी माथा पकड़ लिया. बाद में पति ने फिर एक ही बीवी को चुना. यह दिलचस्प मामला परवलपुर थानाक्षेत्र का है.
यहां थाने में दो महिलाएं पहुंचीं. दोनों ही महिलाएं एक शख्स को अपना पति बता उसे अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गईं. एक महिला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की रहने वाली थी और दूसरी महिला बिहार के नालंदा जिले की थी. दो राज्यों की महिलाओं की इस जंग में पति दांव पर लगा था. थाने में गहमागहमी का माहौल काफी देर तक बना रहा. दोनों महिलाओ के बच्चे भी हैं.
जानकारी के मुताबिक, नालंद के मई गांव के रहने वाले उमेश पाल की पहली शादी उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वाली उषा से हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. उषा ने बताया कि शादी के बाद उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. लिहाजा वो करीब पांच साल पहले अपने पति को छोड़ मायके चली गई थी. लेकिन इसके बाद उमेश ने दूसरी शादी रचा ली. उमेश की दूसरी पत्नी का नाम प्रमिला है.
क्या बोली दूसरी बीवी?
प्रमिला का पहला पति उसे छोड़ चुका था और उमेश, प्रमिला का दूसरा पति है. प्रमिला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पहले पति से अलग होने के बाद मैंने उमेश से शादी कर ली है और पिछले करीब डेढ़ साल से साथ रह रहे हैं. लेकिन अब उषा कह रही है कि वो मेरे पति को लेकर चली जाएगी तो आखिर मैं क्यों ले जाने दूंगी. उसने (उषा) पांच साल से अपने बच्चे या फिर पति को क्यों नहीं खोजा.’
क्या बोली पहली बीवी?
दूसरी तरफ उषा ने कहा, ‘मैं इटावा की रहने वाली हूं. उमेश से मेरी शादी हुई थी. मुझसे मारपीट की जाती थी. इसलिए मैं अलग रहती थी. लेकिन अभी मेरे पति ने दूसरी महिला से कोर्ट मैरेज कर ली है. हम यह चाहते हैं कि मेरे पति और मेरे बच्चे मेरे पास रहें.’
पति ने किसे चुना?
इधर दो पत्नियों की जंग में उलझे पति ने अपनी इच्छा जाहिर की. उमेश पाल ने बताया कि उषा से पहले उनकी शादी हुई थीं. लेकिन जब पत्नी से लड़ाई होने लगी तो पंचायत बुलाई गई. फिर वहां वो किसी दूसरे लड़के के साथ चली गई. उमेश ने कहा, ‘जब वो चली गई तो जेवर भी साथ ले गई. मेरी तो इज्जत चली गई.’ पति ने कहा कि अब वो प्रमिला के साथ रहना चाहता है. पति के इस फैसले के बाद उषा वहां से चली गई