उन्होंने कहा कि देश के सभी विभागों में युवाओं को इसी तरह से नियमित सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को अनुभव और अवसर के के लिए भटकना न पड़े, हमारी सरकार ने इसकी खास व्यवस्था की है.
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की टॉप 500 कंपनीज में पेड इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है. हर इंटर्न को 1 साल तक 5 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले 5 सालों तक 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है.
रोजगार सृजन पर नीतियों का सीधा प्रभाव
पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार की नीतियों का रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव हो रहा है. आज एक्सप्रेसवे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए साधन दिए हैं. पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं SHGs से जुड़ चुकी हैं. हमारी सरकार ने इनमें से 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक करीब 1.25 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं, यानी उनकी एक साल की आय एक लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने पुरानी सोच को बदलने का काम किया है. आज अंतरिक्ष क्षेत्र से लेकर सेमिकंडक्टर तक और इलेक्ट्रोनिक्स से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल तक हमने हर नई तकनीक में मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाया है.