पैंट में रखा था घर में बना पटाखा, जेब तक पहुंची चिंगारी और हुआ धमाका… 13 साल के लड़के के उड़े चिथड़े

राजस्थान के झुंझुनूं में 13 साल के बच्चे ने दोस्त के साथ मिलकर चुपके से पटाखा बनाया. लेकिन यही पटाखा उसके लिए काल बन गया. जैसे ही दोनों बच्चों ने पटाखा जलाया, उसकी चिंगारी 13 साल के लड़के की तरफ आई. जेब में लड़के ने पहले से ही एक पटाखा रखा था. बस चिंगारी के कारण बच्चे की पेंट में आग लगी और जेब में रखा पटाखा भी फट गया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पैरों के तो चिथड़े उड़ गए. आनन-फानन में लड़के को अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर-14 की है. सोमवार को दोपहर 2 बजे हिमांशु नामक लड़के ने अपनी मां से 100 रुपये लिए. बोला- मां मुझे जूस पीना है और चॉकलेट खानी है. मां ने भी बेटे को पैसे दे दिए. पैसे देने के बाद परिवार वाले काम के सिलसिले में बाहर गए. उधर पीछे से हिमांशु अपने एक दोस्त के साथ घर लौटा. उसने उन पैसों से गंधक और पोटाश (50-50 रुपये) खरीदा था. यह सामग्री पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है.

दोनों ने फिर हिमांशु के घर में ही उस सामान से पटाखे बनाए. पटाखे बनाने के बाद हिमांशु और उसने उन्हें जलाना शुरू किया. एक पटाखा हिमांशु ने अपनी जेब में भी रखा था. दोनों ने एक पटाखा लिया और उसे कांच की बोतल में डालकर जलाने लगे. तभी उससे एक चिंगारी निकलकर हिंमाशु की तरफ आई. इससे उसकी पेंट की जेब में रखा पटाखा फट गया. पटाखा फटते ही हिमांशु बुरी तरह घायल हो गया.

दोनों पैरों के चिथड़े उड़े

हिमांशु के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए. बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसी वहां आए. उन्होंने तुरंत हिमांशु के घर वालों को इसकी सूचना दी. पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के चलते हिमांशु को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई.

तीन बहनों का इकलौता भाई

हिमांशु तीन बहनों के बीच इकलौता भाई और सबसे छोटा है. पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते हैं. 21 दिन बाद उसकी सबसे बड़ी बहन अनुराधा की शादी है. जिसकी तैयारियों के लिए पूरा परिवार लगा हुआ है. घटना के वक्त भी उसकी मां और बहन पिलानी (झुंझुनूं) खरीददारी करने गई थीं. हिमांशु की मौत से घर वाले सदमे में है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Related posts

Leave a Comment