फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नदीम पर पूर्व में चोरी के 30 से अधिक मामले दर्ज, मौका मिलते ही दे देते हैं चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नदीम (40) तथा योगेश कुमार उर्फ गोलू (25) का नाम शामिल है। आरोपी नदीम फतेहपुर तगा तथा योगेश गौछी का रहने वाला है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं जो मौका मिलते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी नदीम के खिलाफ चोरी के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी योगेश के खिलाफ भी चोरी के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं। अगस्त 2024 में अपराध शाखा 30 की टीम ने आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए आदर्श नगर एरिया से गिरफ्तार किया था। मामले में पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पुलिस को जानकारी दी। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 2 एरिया से 3 गाड़ियां चुराई थी। लूट की योजना बनाने के मामले में आरोपियों को जेल भेज दिया गया और इसके बाद अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपियों को गाड़ी चोरी के मामले में 24 सितंबर को प्रोडक्शन पर लेकर चोरी की दो गाड़ियां (क्रेटा और ब्रेज़्जा) बरामद कराई। इसके बाद 28 अक्टूबर को आरोपियों को तीसरी गाड़ी बरामद करवाने के लिए प्रोडक्शन पर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की तीसरी गाड़ी स्विफ्ट बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नदीम पहले मैकेनिक का काम करता था। दोनों आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं जो चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।