Cambridge Montessori Pre School में चल रहा Summer Camp बच्चों का बना पहली पसंद..

फरीदाबाद में सेक्टर 88 के Cambridge Montessori Pre School and Day Care में चल रहे Summer Camp का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. कैंप में छोटे छोटे बच्चो के लिए किये जा रहे कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे है. शुक्रवार को कैंप में छोटे छोटे के नहाने और तैरने के लिए स्विमिंग पुल बनाये गए. इस दौरान बच्चों ने स्विमिंग पुल खूब आनंद उठाया. इतना ही नहीं बच्चो के परिवारवाले अपने नैनिहालों की शरारतों को अपने कमरे में कैद करने से नही रोक पाए.

इसके इलावा कैंप में फैशन शो का भी आयोजन रखा गया. जिसके तहत नन्ने बच्चे रैंप वाक करते हुए नज़र आये. बच्चो द्वारा रैंप वाक का दृश्य देखने लायक था. इस मौके पर बच्चो के लिए डांस-गाने के साथ कार्टून बनाने की भी प्रतियोगिता रखी गयी. जिसमे सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया जितने वाली बच्चो को पुरुष्कार भी दिए गए.

आपको बता दे कि अगर आप भी इन गर्मी की छुट्टियों में बच्चो के लिए कुछ अच्छा सोच रहे है तो आपको लिए बेहतर विकल्प एक अच्छा समर कैंप है. दिल्ली एनसीआर में कई स्कूल समर कैंप का आयोजन कर रहे है. हर स्कूल समर कैंप में दाखिले के जरिये बच्चो के परिवार से एक मोटी फीस वसूल रहे है. लेकिन फरीदाबाद में Cambridge Montessori Pre School and Day Care स्कूल में Summer Camp का आयोजन निशुल्क किया जा रहा है.

यह समर कैंप 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक चलेगा. इसमें एक साल के बच्चे से लेकर बारह साल तक का बच्चा भाग ले सकता है. जिसके लिए स्कूल की तरफ से आपसे कोई राशि नही ली जा रही है. इस समर कैंप में फरीदाबाद ज़िले के कई नामी स्कूल के बच्चे भी भाग ले रहे है. बच्चों के परिवार वालो के मुताबिक कैंप काफी बेहतरीन है और स्कूल का स्टाफ बच्चों की देखभाल काफी अच्छी तरीके से कर रहा है. साथ ही उनका कहना है कि कैंप में सिखायी जा रही सभी बातें बच्चों के भविष्य पर एक अच्छा प्रभाव डालेंगी

Related posts

Leave a Comment