अरविंद केजरीवाल से CBI ने तिहाड़ जेल में की पूछताछ, शराब घोटाले में ED ने पहले ही कस रखा है शिकंजा

दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से कथित शराब घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में पूछताछ की. सीबीआई की तरफ से यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जबकि बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई होनी है.

‘आप’ ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है. पार्टी नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया, “सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले केंद्र सरकार षडयंत्र रच रही है. केजरीवाल को जमानत न मिले उसके लिए भाजपा सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर यह साजिश रची है.”

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की तरफ से फर्जी केस में गिरफ्तारी की गई है. केंद्र सरकार ने सीबीआई के अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ी साजिश रची है.”

Related posts

Leave a Comment