पिछले 6 वर्षों के मुकाबले इस साल जनवरी से सितंबर के बीच दिल्ली-NCR की आबोहवा सबसे अच्छी रही. एक जनवरी से 30 सितंबर के बीच डेली एवरेज AQI 167 रहा. पिछले छह साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 2018 में इस दौरान एवरेज एक्यूआई 180 से 193 के बीच था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को यह आंकड़ा जारी किया है.
सीएक्यूएम ने बयान जारी कर कहा कि पिछले छह साल की तुलना में इस साल दिल्ली-एनसीआर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (जनवरी से सितंबर) सबसे अच्छा रहा. ऐसी दूसरी बार हुआ है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि 2018 में एक्यूआई 193 था. 2019 में एक्यूआई 188, 2020 में एक्यूआई 184, 2021 में एक्यूआई 180 था. मतलब 2020 को छोड़कर 2018 से 2022 के बीच औसत एक्यूआई 180 से 193 के बीच रहा.
10 सितंबर को दिल्ली का AQI 45 था
2020 कोरोना का समय था. इस साल यातायात बंद थे. प्रदूषण कम था क्योंकि कोई भी गाड़ियां नहीं चल रही थी इसलिए इस साल इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी अच्छा रहा था. इस साल एक दिन दिल्ली की आबोहवा बेहद अच्छी रही. 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 45 था. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल दिल्ली में कम बारिश हुई.
दिल्ली में इस साल सितंबर में 82.7 मिमी बारिश
सितंबर 2022 में 165 मिमी बारिश हुई थी और इस साल 82.7 मिमी वर्षा हुई है. इसके बावजूद इस महीने का एवरेज एक्यूआई 108 रहा जबकि पिछले साल इस दौरान AQI 104 था. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.