योगी बाबा की राह पर धामी.. दुकान पर लिखना ही होगा नाम, उत्तराखंड में भी जारी फरमान

हरिद्वार : कांवड़ यात्रा 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी फैसला लिया है कि राज्‍य में दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे नाम लिखना होगा. हरिद्वार एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है. उनके अनुसार, दुकान मालिक और स्टाफ का नाम लिखना जरूरी है. फिलहाल दुकानदारों का वेरिफिकेशन तेजी से किया जा रहा है.

वहीं, रुड़की में भी 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी हाइवे पर बने ढाबों का सत्‍यापन शुरू कर दिया है. यहां भी ढाबा संचालक, दुकानदारों को अपनी नेम प्‍लेट लगवानी होगी. पुलिस प्रशासन ने सभी को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल, नारसन से लेकर हरिद्वार कांवड़ पटरी, हाईवे पर कई दुकानें, ढाबे हैं.

Related posts

Leave a Comment