गुजरात, महाराष्ट्र समेत 17 राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश अलग-अलग हिस्से में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर भी बारिश हो रही है। बारिश के कारण गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण डूबने से तीन छात्र की मौत हो गई। कई अन्य लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। इन दिनों देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के 17 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मध्य भारत के राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 28 जुलाई को लेकर किए गए पूर्वानुमान के अनुसार झारखंज, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आज ओडिशा के 14 से अधिक जिलों में भारी हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में भी आठ जिलों के लिए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Related posts

Leave a Comment