बिहार के समस्तीपुर में एक युवक ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर सुसाइड कर ली है. घटना के वक्त उसके घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी. जानकारी होने पर घर में पहले से बना जश्न का माहौल मातम में बदल गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी के साथ कहासुनी के बाद सुसाइड का फैसला किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार देर शाम का है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शेखपुरा जिलेके मुरादपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र सुधांशु शेखर (45) के रूप में हुई है. वह यहां समस्तीपुर स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में अकाउंटेट की नौकरी करता था. यहां वह प्रोफेसर कॉलोनी में किराए का घर लेकर पत्नी बेटे के साथ रहता था. इस घटना के संबंध में पुलिस ने सुधांशु शेखर की पत्नी पूनम से पूछताछ की है. उसने बताया कि बेटे के बर्थडे की वजह से घर में जश्न का माहौल था.
पत्नी के साथ हुई थी कहासुनी
कुछ लोगों को खाने पर भी आमंत्रित किया गया था. ऐसे में वह तैयारियों में जुटी थी. पूनम के मुताबिक उसके पति ऑफिस से घर लौटे और इस आयोजन को लेकर पति पत्नी के बीच थोड़ी बहस हो गई. इसके बाद वह गुस्से में कमरे में चले गए. करीब आधे घंटे बाद भी वह बाहर नहीं आए तो उसने अंदर जाकर देखा तो उनका शव पंखे के कुंदे से झूल रहा था. उसने तुरंत शोर मचाया. इसके बाद परिवार और आसपास के लोग मौके पर आए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
कुछ दिन पहले हुई थी साइबर ठगी
पुलिस के मुताबिक उसके पति की हालत कुछ दिनों से बेहद खराब थी. दरअसल कुछ दिन पहले उनके साथ साइबर ठगी की वारदात हुई थी. इस घटना के बाद से वह तनावग्रस्त रहने लगे थे. इसी घटना के बाद से आए दिन परिवार में भी कलह की स्थिति बन रही थी. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के मुताबिक पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की प्राथमिक वजह तो पारिवारिक कलह के रूप में ही सामने आई है. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.