PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बीते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली से करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद की. बताया जा रहा है कि 82.53 किलो ड्रग्स जब्त की गई है. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है. इस मामले में लोकेश चोपड़ा और अवदेश यादव नाम के दो आरोपिओं को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई ड्रग्स को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था. एनसीबी ने दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप को पकड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित का सपना है कि भारत 2047 तक पूरी तरह से ड्रग फ्री हो. उन्होंने कहा कि इसी विजन को पूरा करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बीते 11 नवंबर को सूचना मिली थी कि एक पार्सल ऑस्ट्रेलिया जाना है, जिसके बाद जांच की गई तो पार्सल के अंदर से 1 किलो कोकीन मिला. उन्होंने कहा कि उसी का फॉलो कर रहे थे, और उसी के फॉलोअप के दौरान नांगलोई के एक घर में 73 पैकेट और मिले जिसमें 81 किलो कोकीन था. जांच के दौरान आज यानी शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

चार आरोपी गिरफ्तार
डीडीजी नीरज कुमार गुप्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लग-अलग सोसाइटी से हैं, जिनमें से एक एक ज्वेलर है, बाकी दो लोग हवाला के कारोबार में काम करते थे जो इस सिंडिकेट का पार्ट हैं. वहीं एक आरोपी एक लॉजिस्टिक सर्विस में काम करता है, उसका काफी अच्छा एक्सपीरियंस और प्रोफाइल भी है. मामले में दो लोगों का रोल स्टोरेज से रिलेटेड और डिस्ट्रीब्यूशन करने का था. बाकी के लोगों का मामले में क्या काम था इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित का सपना है कि भारत 2047 तक पूरी तरह से ड्रग फ्री हो. उन्होंने कहा कि इसी विजन को पूरा करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बीते 11 नवंबर को सूचना मिली थी कि एक पार्सल ऑस्ट्रेलिया जाना है, जिसके बाद जांच की गई तो पार्सल के अंदर से 1 किलो कोकीन मिला. उन्होंने कहा कि उसी का फॉलो कर रहे थे, और उसी के फॉलोअप के दौरान नांगलोई के एक घर में 73 पैकेट और मिले जिसमें 81 किलो कोकीन था. जांच के दौरान आज यानी शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसके आगे उन्होंने ये भी बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि बरामद की गई ड्रग्स गुजरात से आई थी. फिलहाल इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी ड्रग्स के कारोबार के खात्मे के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.

Related posts

Leave a Comment