राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी. मुरैना और ग्वालियर में राहुल गांधी का रोड शो होगा. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जीतू पटवारी के पास मौका होगा कि वो अपना जनसमर्थन दिखा पाएंगे. जीतू पटवारी के लिए भी ये एक तरह की परीक्षा होगी, जिसका परिणाम राहुल गांधी समेत यात्रा में आए हुए कांग्रेस के बड़े नेता देखेंगे. यात्रा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका प्रभार कांग्रेस के कई नेताओं को दिया गया है.
राहुल की यह न्याय यात्रा मुरैना से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन होते हुए राजस्थान जाएगी. राजस्थान पहुंचने से पहले मध्यप्रदेश में राहुल इस यात्रा के जरिए कई समूहों से संवाद करेंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. एमपी के मुरैना से आज शानिवार को दोपहर 1:30 बजे यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा में राहुल गांधी हर वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे. लोकसभा की सात सीटों को कवर करते हुए यात्रा एमपी के ग्वालियर-चंबल और मालवा संभाग से होकर गुजरेगी. ये यात्रा मध्य प्रदेश में पांच दिनों तक रहेगी. यात्रा को लेकर कई अलग अलग प्रभारी बनाए गए हैं.
आदिवासी समाज के साथ करेंगे संवाद
मुरैना से आगाज करते हुए यात्रा में दोपहर 2 बजे ध्वज सौंपने का समारोह किया जाएगा. ग्वालियर में चार शहर का नाका से रोड शो का आगाज होगा, जो जीरा चौक तक जारी रहेगा. इसके बाद ग्वालियर में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ग्वालियर में 3 मार्च को राहुल गांधी अग्निवीर और पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद शिवपुरी में आदिवासी समाज के साथ अदिवासी संवाद भी करते नजर आएंगे.
महाकाल के करेंगे दर्शन
राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए कई संवाद और जनसभाएं करेंगे. 4 मार्च को राजगढ़ के ब्यावरा में 100 खाटों पर किसानों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद 5 मार्च को राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल का दर्शन करेंगे. इसके अलावा पटवारी अभ्यर्थियों के साथ संवाद करेंगे. वहीं, 6 मार्च को सुबह 9 बजे राहुल गांधी महिलाओं से संवाद करेंगे और शाम 5 बजते ही यात्रा रतलाम के सैलाना से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रवेश कर जाएगी