देशभर में मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है. कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पांच राज्यों में रेड अलर्ट और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. नदियां उफान पर हैं और भारी बारिश से सड़क मार्ग कट चुके हैं. मध्य प्रदेश में बारिश से हालात खराब हैं. यहां बीते 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश हुई है. राज्य में बहने वाली शिप्रा और नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उज्जैन में शिप्रा नदी में कई मंदिर और घाट डूब गए हैं.
सोमवार को दिल्ली का मौसम सुहाना रहा. दिनभर ठंडी हवाओं के साथ धूप और छांव की आंख-मिचौनी चलती रही. रात में अचानक आसमान में बादलों ने डेरा डाला और तेज बारिश हुई. बिजली की गरज के साथ जमकर पानी बरसा. रात में बारिश से सड़कें पानी से लबालब भर गईं. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 27 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. अगस्त महीने में मानसून ने दिल्ली को जमकर भिगोया है. बारिश के कारण मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिला तो वहीं बारिश होने से राहत भी मिली.
इन राज्यों में बारिश से हालात खराब
एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने से देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश से सबसे ज्यादा हालात खराब मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल और महाराष्ट्र के हुए हैं. मौसम विभाग ने अभी इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनके अलावा राजस्थान, त्रिपुरा, नगालैंड, गोवा, मिजोरम में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तराखंड, केरल, ओडिशा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू में भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने तीन से चार दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की ओर मानसूनी ट्रफ पहुंचने से बिहार, बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है.
गुजरात में डैम हुआ फुल, रेड अलर्ट हुआ जारी
मानसूनी बारिश से गुजरात और मध्य प्रदेश में कहर ला दिया है. गुजरात में हालात खराब स्थिति में हैं. राज्य में बारिश की भयावता को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के सात जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं. वहीं 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के सूरत, अहमदाबाद, भरूच, राजकोट , बड़ोदरा में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य का सरदार सरोबर बाँध भी पानी से लबालब हो चुका है. यहां से नर्मदा नदी में पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण नदी किनारे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.
MP में डूबे घाट-मंदिर, हिमाचल में हालात खराब
मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश से हालात बद से बदतर हो गए हैं. भोपाल, इंदौर, सिहौर, उज्जैन, खरगौन, देवास, मंदसौर, रायसेन और टीकमगढ़ में जमकर बारिश हुई है. भारी बारिश से राज्य की नदियां उफान पर हैं. शिप्रा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उज्जैन में कई घाट और मंदिर डूब गए हैं. नदी किनारे रहने वाले लोग बाढ़ के डर से पलायन करने लगे हैं. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से हालात अभी सुधर नहीं रहे हैं. राज्य में अभी बारिश हो रही है. मानसून की दस्तक के साथ हुई बारिश ने राज्य में अब तक 145 लोगों की जान ले ली. इसके अलावा राज्य को बारिश के कारण 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अभी भी राज्य की करीब 50 सडके बंद पड़ी हैं.