केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी को मिला कानून विभाग, कैलाश गहलोत संभालेंगे महिला और बाल विकास

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में फेरबदल का ऐलान किया गया है. दिल्ली की मंत्री आतिशी को अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले कैलाश गहलोत के पास यह जिम्मेदारी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में फेरबदल के प्रस्ताव को एलजी वीके सक्सेना ने मुहर लगा दी है. अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कैलाश गहलोत संभालेंगे. अभी तक आतिशी के पास यह मंत्रालय था.

इसी तरह से कानून विभाग अब आतिशी को दिया गया. यह मंत्रालय कैलाश गहलोत के पास था. बता दें, दिल्ली में न्यायिक ढांचे एवं प्रशासन से जुड़े कई विकास कार्य लंबित हैं. उसके कारण ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह फैसला किया है. हाल ही में एलजी सक्सेना ने न्यायिक ढांचे एवं प्रशासन से जुड़ी सरकार के पास छह माह से लंबित फाइलों को तीन दिन के भीतर मांगा था. उसके बाद ही केजरीवाल सरकार ने यह फैसला किया है.

अब आतिशी के पास हैं ये विभाग
केजरीवाल सरकार के मंत्रियों में आतिशी के पास अब सबसे ज्यादा विभाग हैं. इससे पहले अक्टूबर में उन्हें जल विभाग का दायित्व दिया गया था. इसके पहले जून में आतिशी को राजस्व, योजना एवं वित्त विभागों का प्रभार जिम्मेदारी दी गई थी. कैलाश गहलोत के पास ही पहले ये विभाग थे. विभागों के बंटवारे से साफ है कि आतिशी की केजरीवाल मंत्रिमंडल में ज्यादा अहमियत मिली है.

कैलाश गहलोत के पास हैं कौन-कौन विभाग
कैलाश गहलोत के पास अब गृह, प्रशासनिक सुधार, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभार हैं. अधिकारियों ने का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने उपराज्यपाल ऑफिस को पत्र लिखकर आतिशी को कानून विभाग का प्रभार सौंपने की सिफारिश की थी. केजरीवाल सरकार की सिफारिश को उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मंजूरी दे दी है.

Related posts

Leave a Comment