पुणे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शरद पवार पर जोरदार हमला बोला और उन्हें राजनीति के भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया. उन्होंने मराठा आरक्षण भी शरद पवार को घेरा और कहा कि उनके समय में ही मराठा आरक्षण को गायब कर दिया गया. उन्होंने कहा, “मैं काफी सोच समझकर बोल रहा हूं कि महाराष्ट्र में जब-जब भाजपा सरकार आती है, मराठा को रिजर्वेशन प्राप्त होता है और जब-जब शरद पवार की सरकार आती है मराठा रिजर्वेशन गायब हो जाता है.”
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने पुणे में भाजपा महाराष्ट्र के प्रदेश अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, “2014 में मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आपको मराठा आरक्षण मिला और यदि आप मराठा आरक्षण जारी रखना चाहते हैं, तो आपको भाजपा को जिताना होगा!”