शेयर बाजार फिर नए हाई पर, सेंसेक्स पहली बार 81000 के पार

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार के कारोबारी दिन नए हाई पर पहुंचे। शुरुआती गिरावट के बावजूद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स पहली बार 81,000 का स्तर पार करने में सफल रहा। दूसरी ओर, निफ्टी भी 24,800 का स्तर पार कर गया। आखिरकार सेंसेक्स 626.91 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ 81,343.46 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 187.85 (0.76%) अंक मजबूत होकर 24,800.85 के स्तर पर बंद हुआ।

वायदा करोबार की एक्सपायरी के दिन आईटी शेयरों में दिखी तेजी
वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए हाई पर पहुंचने में भी सफल रहे। जहां 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 81,522.55 के नए हाई पर पहुंचने में सफल रहा, वहीं 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी भी अपने नए उच्चतम स्तर 24,837.75 पर पहुंच गया। इस दौरान आईटी शेयरों में जबरस्त तेजी दिखी।

Related posts

Leave a Comment